प्रणय भवन” की द्वितीय वर्षगांठ के इस पावन अवसर पर हम हृदय से यह कामना करते हैं कि यह भवन यूँ ही प्रेम, श्रद्धा और संस्कारों की ऊर्जा से भरपूर बना रहे।
जिस तरह दो वर्षों में इस भवन ने अपार सफलता, सम्मान और आत्मीयता प्राप्त की है, उसी तरह आगे भी यह सतत प्रगति के पथ पर अग्रसर होता रहे।
यह भवन केवल ईंट-पत्थरों से नहीं, बल्कि भावनाओं, विश्वास और समर्पण से बना है – और यही इसकी सबसे बड़ी शक्ति है।
हम यही कामना करते हैं कि
“प्रणय भवन” सदा यूँ ही
– सभी परिवार के लोगो के लिए प्रेरणा बने
द्वितीय स्थापना दिवस की आप सभी को हार्दिक और मंगलमय शुभकामनाएँ।
ईश्वर से प्रार्थना है कि यह भवन यश, प्रेम और समृद्धि की ऊँचाइयों को निरंतर स्पर्श करता रहे।
स्था. – 22 अप्रैल 2023